Wednesday, November 4, 2015

Correct the incorrect words/ spellings work sheet for classes 5, 6 and 7 with SOLUTIONS/ ANSWERS

मैं वैली स्कूल  में पढ़ाती हूँ । यहाँ पर मिडिल स्कूल और हाई स्कूल की कक्षाएँ लेती हूँ । वैली स्कूल में हम पाठ्य पुस्तक का प्रयोग न कर विभिन्न साधनों का प्रयोग कर विभिन्न विषय छात्र-छात्राओं को सिखाते हैं । इसलिए व्याकरण के मुद्दों को सिखाने के लिए हम विभिन्न स्रोतों से सामग्री संकलित करते हैं जिससे छात्र -छात्राएं विषय को अच्छी तरह से समझ सकें । इस ब्लॉग में प्रकाशित कार्य - पत्रिकाएं  और अभ्यास -पत्रिकाएं विभिन्न पाठ्य -पुस्तकों, व्याकरण पुस्तकों और रचनात्मक पुस्तकों  से एकत्रित की गई हैं । यहाँ मैं इस सामग्री को शीर्षक के अनुसार और प्रत्येक कक्षा के स्तर के अनुरूप प्रस्तुत कर रही हूँ । इस प्रकार यह स्पष्ट है कि विषय -सामग्री पर मैं अपना अधिकार नहीं जमा सकती । मैं इसे संकलित करने का दावा अवश्य कर सकती हूँ । विशेष रूप से यह कि इस विषय सामग्री को एक व्यवस्थित और संगठित ढंग से कक्षा के अनुरूप पढ़ाने और बच्चों को अच्छी तरह से समझाने का दावा कर सकती हूँ । इस विषय सामग्री को अध्यापक और अध्यापिकाओं के साथ-साथ सभी छात्र-छात्राओं के साथ बांटने में मुझे बहुत ख़ुशी है और मैं सभी पुस्तकों और उन्हें लिखने वालों का शुक्रिया करती हूँ कि उन्हीं के कामों को पहले मैंने अपने अध्यापन में प्रयोग किया और अब सबके साथ इसे बांट कर मैं सभी लेखकों के काम को बहुत से लोगों तक पहुंचा रही हूँ । आशा है कि आप सब को मेरा यह प्रयत्न पसंद आएगा और सभी के लिए यह सामग्री उपयोगी सिद्ध होगी ।  


कक्षा पाँच के लिए - 

उत्तर - हाथी , भलाई , अधिक , व्यापार , पृथ्वी , हिंदी , परमात्मा , जंगल , उत्तर , किताब | 
उत्तर - साधु , उज्ज्वल , रात्रि , हस्ताक्षर , दुर्घटना , रुपए , लीजिए , व्रत , सड़क , सदैव , कृपया , चिह्न | 
उत्तर - चोटी , पुस्तक , पृथ्वी, परीक्षा , पति , हुए , आगामी , कविताएँ , मुनि , चिह्न | 
निश्चित , पूज्य , अत्यंत , ह्रदय , आशीर्वाद , इंद्र | मेढ़क , झूठ , संसार , बाण , स्वास्थ्य , श्याम | 
उत्तर - थोड़ा ,तोड़ा , धो , दो , दीया  ,दिया , नाचे , नीचे , थाली , ताली , दौड़ता , धागा , नींद , धन , जूता 


उत्तर - शलगम , आसमान , शहद , आशा , बारिश , शक्कर , आकाश, होशियार , तस्वीर , भाषा | शलगम , शहद , शीशा | 

उत्तर - आलू , मटर ,मूली , गाजर , प्याज , धनिया , टमाटर , पालक , बैंगन , शलजम | 

कक्षा छ : और सात के लिए - 
उत्तर - निरीक्षण , पूजनीय , प्रदर्शनी , नाराज़ , पारिवारिक , केंद्रीय , ब्रह्मा | प्रसिद्ध , सहस्त्र , कृतज्ञ , घनिष्ठ , बुढ़िया , स्वास्थ्य , आह्वान | 
उत्तर - हर्ष , प्रकृति, विद्यालय , प्रस्ताव , परन्तु , उत्तीर्ण , शास्त्री , सामग्री , परमाणु , अज्ञानी , सम्राट , वर्षा , उदाहरण , चमत्कार , निर्धन , स्वतंत्र , शिक्षा , हर्ष , प्रकाश , ऋषि | 
उत्तर - प्रसिद्ध , विद्यालय , पुष्प , चन्द्रमा , पृथ्वी , वर्तमान , जंतु , पक्षी , सम्राट , ज्ञानी , सूर्य , स्त्री , राष्ट्र , प्रसन्न | 
उत्तर - इच्छा , जय प्रकाश , आविष्कार , चक्षु , नेत्र , मनुष्य , पर्वत , रात्रि | 
उत्तर - अमृतसर , वाराणसी , चतुर्भुज , तिरस्कार , बहिष्कार , राष्ट्रपति , सम्मुख , प्रतिज्ञा , द्रोपदी , युधिष्ठिर , प्रतिष्ठा , नित्यप्रति , गृहिणी , निर्लज्ज , व्यवसाय , पुरस्कार , द्रोणाचार्य , मृत्यु , अध्ययन , प्रबंध , निश्चय , घृणा , यद्यपि , तात्पर्य , आश्चर्य , विश्वविख्यात | 
उत्तर - लक्ष्मी , मूल्य , व्याख्यान , पत्नी , तुम्हारी, चूहा , उन्होंने , दर्पण , श्लोक , धनी , लिखाई , परमात्मा , शीर्षक , भेड़िया , प्रयत्न , मुफ़्त , दिल्ली , समर्थ, स्त्रियों , जूता , बिल्ली , स्वच्छ , स्कूल , श्वास , मैदान , पढ़ाई , व्यवहार , मनुष्य , प्रभात , श्री , राजस्थान , प्रणाम , छत्र , आश्चर्य , चूल्हा , सुन्दर , मिजोरम , विद्यालय , कृपया , विचार , विद्या , प्रेम , पहुँच , आकाश | 
उत्तर - निश्चय , उच्चारण , प्राण , अश्रु , व्यक्ति , ब्राह्मण , गृहिणी , घृणा , व्याख्यान , राजनीति , रात्रि ,सुगन्धि , वस्त्र , प्रतिज्ञा , बुद्धि , अज्ञानी , चमत्कार , त्रिशूल , राष्ट्र, व्यर्थ, प्रगट , रात्रि , चक्षु , चन्द्रमा , समुद्र , उत्साह , कृतज्ञ , धनुष , शत्रु , दुर्भाग्य , उन्नति , युधिष्ठिर 
उत्तर - गुण , भूमि, हँसना , सड़क , पुस्तक , आकाश , परीक्षा , छुट्टी , बूढ़ा , संसार , पड़ोस , पूजा , विद्यालय, रुपया , अधिक | 
लड़की जाती है | पिताजी कार्यालय गए | मेरी चप्पल खो गई | गाय घास खाती है | आजकल सोमवार है | बिल्ली छत पर बैठी है | लोग कहते हैं | आपके बाल लम्बे हैं | तेरे दादा जी आए हैं | 

उत्तर - क्षमा , किरण , चाहिए, कवि ,  संन्यासी , आँखें | स्वास्थ्य , शीर्षक , विदेश , प्रणाम , सदैव , हिन्दुस्तान , मनुष्य , इंद्र | 
आपको कुछ काम था | तुम्हें आज यहीं रहना है | कृपया बैठ जाइए | पिताजी आ गए | बिल्ली छत से कूद पड़ी | गीता ने पत्र पढ़ा | पुस्तक पर मत लिखो | वह जाते-जाते रुक गया | हमारे कपडे भीग गए हैं | उसके प्राण निकल गए | 



1 comment: