Sunday, April 17, 2016

Work Sheets for Class 2 with SOLUTIONS/ANSWERS

मैं वैली स्कूल में पिछले कई सालों से हिंदी पढ़ा रही हूँ । जब मैंने इस स्कूल में पढ़ाना शुरू किया तो उससे पहले मैंने हमेशा ही हाई स्कूल और मिडिल स्कूल को ही पढ़ाया था। जब मुझे जूनियर स्कूल को पढ़ाने को कहा गया तो मैं थोड़ी चिंतित थी कि कैसे पढ़ाऊंगी । पर फिर मैंने मन में ठान लिया कि पढ़ाना है ,तो चुनौती तो स्वीकार करनी होगी। तब मैनें एकलव्य द्वारा प्रकाशित किताबों को पढ़ा जिसमें छोटी कक्षाओं को पढ़ाने की विधियॉं पर चर्चा की गई थी और मुझे वह सब बहुत अच्छा लगा । मैंने वहाँ से ही प्रेरणा लेकर अपने स्कूल में कक्षा एक से चार तक के लिए पाठ्यक्रम बनाया जिसमें मुख्य मुद्दा था कि रुचिकर विधियॉं से पढ़ाया जाए और ज्यादा से ज्यादा मौखिक कौशल्य का विकास किया जाए । विशेष रूप से शब्दावली का ज्ञान चित्रों की सहायता के साथ-साथ वास्तविक वस्तुओं और आस पास के वातावरण से सामग्री लेकर दिया जाए। बच्चों को कहानी सुनाई जाए , कविता और गीत न केवल सुनाए जाएँ बल्कि हाव-भाव से  सिखाए जाएं , खेल खेले जाएँ  और छोटी नाटिकाएं कराकर उनका भाषा के प्रति रुझान बढ़ाया जाए । इन सब के साथ पाठन और लेखन भी कराया जाए पर वह पाठ्यक्रम का केवल चौथा हिस्सा हो। वही पाठ्यक्रम के अनुसार मैंने और मेरी सह अध्यापिका गीता खन्ना ने कार्य पत्रिकाएँ बनाईं । इस ब्लॉग के जरिए मैं वे सब आप सब के साथ बाँटने जा रही हूँ । हमने कई पुस्तकों से सामग्री और विचार लेकर इन कार्य पत्रिकाओं  को बनाया। हमने "हिंदी की दुनिया" जिसे चन्द्रिका माथुर जी ने लिखा है , से भी कई विचार लिए और शामिल किए अपने कार्य में । हमने उनके द्वारा लिखी हर अक्षर के लिए कविताओं का प्रयोग किया । हमने  एकलव्य और हिंदी की दुनिया की तरह बच्चों को मात्रा का प्रयोग पहली इकाई से नहीं सिखाया बल्कि कई इकाइयों के बाद सिखाया। मुझे एकलव्य का यह विचार बहुत ही अच्छा लगा कि बच्चों को अक्षर न सिखा कर शब्द सिखाएँ जाएँ और सबसे अच्छी बात कि ये शब्द बच्चों के लिए एक चित्र की तरह होते हैं जिन्हे वे सभी अक्षरों को न जानने पर भी आसानी से चित्र की तरह पढ लेते हैं। मैंने यह भी देखा कि इन शब्दों को सीखते-सीखते बच्चे अपने आप ही मात्राओं का उच्चारण ही नहीं उन्हें पहचानना भी सीख गए । जब उन्हें मात्राओ का ज्ञान दिया गया तो बहुत ही आसानी हुई ।  इस पाठ्यक्रम में अक्षरों के समूह उनके आकार को ध्यान में रखकर बनाए गए । वर्णमाला के क्रम से अक्षरों को नहीं सिखाया गया । ये समूह हैं - 
कक्षा एक के लिए -
१. ट ठ ढ द   २. व क ब  ३. ग म भ  ४. न त ल  ५. र स श ख  
६. प ष फ ण   ७. च ज ञ ज्ञ ८. पुनरावर्तन सभी इकाइयों का 
कक्षा दो के लिए 
८. य थ छ घ ध   ९. ह ई इ झ  ड  ङ और इ , ई की मात्राएँ 
१०. आ अ ओ औ अं अ :  और मात्राएँ 
११. उ ऊ ए ऐ  और मात्राएँ       १२. पुनरावर्तन  सभी इकाइयों का 
१३ . क्ष त्र श्र ऋ  
कक्षा एक से चार के लिए चुनी हुई कविताएं मेरे ब्लॉग "हिंदी का रस लो" में शामिल की गई हैं जिन्हें आप वहाँ से ले सकते हैं। इसी तरह नाटिकाएं आप मेरे अन्य ब्लॉग "कलेक्शन आफ प्ले " से ले सकते हैं। मुझे विश्वास है कि आप सब को मेरा यह प्रयास पसंद आएगा और आप इस सामग्री से लाभान्वित होंगे। मैं हमेशा की तरह इस सामग्री पर अपना हक़ नहीं जमा सकती , केवल इसे एक व्यवस्थित रूप से पढ़ाने पर अपनी मेहनत के बारे में बात कर सकती हूँ । मैं सभी पुस्तकों के लेखकों की शुक्रगुजार हूँ कि उनकी सामग्री का मैंने अपने अध्यापन काल में बहुत प्रयोग किया और अब उसे बाकी सभी के साथ बाँट रही हूँ । 
  इकाई १   पुनरावर्तन  कक्षा एक की  सभी इकाइयों का 




























 
उत्तर- त  , ज , न
          ख , र , म 
          च , ढ , ब
          स, फ , ग , क
उत्तर -टपटप , नल , भवन 
           टब , लठ , मठ 
          कलम , नट , कमल 
                      इकाई २ य थ छ घ ध  





















 उत्तर - ग , 
          व , ज , ट , 
          र , प 
          य , थ , च 
          छ , ध , घ 

उत्तर - पथ , धन 
           थन , छत , घर 
          यम , थरमस , यज्ञ , रथ 
          पनघट 
उत्तर - पनघट , थन , नथ 
          धन , यज्ञ , यम 
          पथ , नयन , थरमस 
           छत 
उत्तर - जल , पनघट , तख़्त , यश ,  थरमस , छत 
उत्तर - लड़की शब्द - घडी , छड़ी ,  लड़का शब्द - छाता , धनुष , थरमस , यान , यज्ञ , थन , यान , धन 
उत्तर - का छाता , का घर , की घडी , का यान , का धनुष , की छड़ी , का धन , का थरमस , के थन , का यज्ञ 

उत्तर - बस , पहाड़ , आँटी , पेड़ , मगरमच्छ , पानी , मछली , बतख , लड़का , फूल सड़क 
उत्तर - जिराफ , हाथी , भालू , हिरन , चीता , शेर 
उत्तर - धनुष , धागा , धड़ , धुँआ , धुन , धोनी , धन , धर्मेन्द्र , धोबी , धावक , 

उत्तर - घोंसला , घण्टा , घाघर , घूँसा , घर , घोंघा, घड़ियाल 

उत्तर - व् , ट
 ल , क , म 
न , ल 
स ,  ढ , प 
फ , प 
ब, ट , च 
ल , य 
घ , ठ , घ 

उपर्युक्त  इकाई  को करने के बाद बचचों के साथ इस इकाई  पर आधारित तम्बोला यानि कि Housie खेल बनाया था जिसे बच्चों के साथ खेला ।  इस खेल द्वारा बच्चे अक्षरों को पहचान पा रहे हैं या नहीं -आसानी से समझा जा सकता है और खेल -खेल में बच्चे सभी सीखे अक्षरों का पुनरावर्तन भी कर लेते हैं । इस खेल में अध्यापिकाओं और अध्यापक की सहायता के लिए कार्ड है जिसमें अक्षर और शब्द लिखे हैं जिससे वे इस कार्ड में क्रमांक दे सकें कि कौन सा अक्षर या शब्द पहले बोला है । इससे तंबोला की तरह जब बच्चा एक पंक्ति , दूसरी पंक्ति या फिर आखिरी पंक्ति पूरी करता है तो अध्यापक जांचेगा आसानी से  कि बच्चे ने सही अक्षर या शब्द या चित्र काटा है या नहीं । सही अक्षर, चित्र और शब्द काटने पर उसे विजयी घोषित किया जाएगा और अध्यापक को बच्चे के बारे में जानकारी हो जाएगी कि उसे सारे अक्षर और शब्दों का ज्ञान है । आशा है कि आप सभी इस खेल का प्रयोग पाएंगे । 

 उपर्युक्त कार्ड अध्यापक और अध्यापिकाओं के लिए है जिसमें वे अंकित करेंगे कि कौन -सा अक्षर या शब्द बोल  दिया गया है । 









                                  इकाई ३   ह ई इ झ  ड  ङ 






















उत्तर - ई , इ  , झ , म , थ , ड , य , व , ह , ठ , त 
उत्तर - झ , झ, ड, ई , इ , ई , ड , इ , ह , ड , ह , ह 
उत्तर - ईंट , शहद , लड़ , सड़क , महल , हल , हवन , ईख , यह , वह 
उत्तर - कह, पकड़ , शहद , शहर , कटहल , सड़क , बहन , इंजन 
उत्तर - की , का , का , का , की , की , की , का , की , का 
           काली , नीला , काला , नीली , काला , नीला , काला , नीला , काला , नीले 
उत्तर - लड़का शब्द - हल , झरना , हरिण , डमरू , , झंडा 
           लड़की शब्द - डबलरोटी , ईख , इमली  , इमरती , ईंट 
उत्तर - झोंपड़ी , झंडा , झूला , झगड़ना , झूमर , झाँसी की रानी , झींगा , झाड़ , झबला , झाड़फानूस , झाँकना , झोला 











                              इकाई ४   इ , ई की मात्राएँ 



उत्तर - गिलास , पहिया, पिन , सितार , सिर, किताब 
          बिल , रवि , सितार , किसान , डलिया , किवाड़ , चिड़िया , तकिया , विधि , लिफाफा , निराला , खिलाना  







उत्तर - बिल , चिमटा , गिलास , चिड़िया , किताब , हिरन , किला , पिता 
खीरा , पानी , इमली , चीनी , नीम , बकरी , पीला , हाथी 
उत्तर - चिड़िया , हिरन , किताब , पहिया , सिर , किसान , सियार , सितार , निब 
उत्तर - सीटी ,कीड़ा , शीशा , खीरा , चील , फीता , नदी , जीभ 
उत्तर - हाथी , मछली , जीभ , परी  , दीया , मकड़ी , लीची , घडी , लड़की , खिड़की , पपीता 
उत्तर - भिंडी , चिड़िया , गिलास , किसान , सितार , बकरी , गिलहरी , मिठाई , माचिस 



उत्तर - रस्सी , लड़की , घडी, छड़ी , परी , खीरा, चाबी , मकड़ी , मछली 
उपर्युक्त  इकाई  को करने के बाद बचचों के साथ इस इकाई  पर आधारित तम्बोला यानि कि Housie खेल बनाया था जिसे बच्चों के साथ खेला ।  इस खेल द्वारा बच्चे अक्षरों को पहचान पा रहे हैं या नहीं -आसानी से समझा जा सकता है और खेल -खेल में बच्चे सभी सीखे अक्षरों का पुनरावर्तन भी कर लेते हैं । इस खेल में अध्यापिकाओं और अध्यापक की सहायता के लिए कार्ड है जिसमें अक्षर और शब्द लिखे हैं जिससे वे इस कार्ड में क्रमांक दे सकें कि कौन सा अक्षर या शब्द पहले बोला है । इससे तंबोला की तरह जब बच्चा एक पंक्ति , दूसरी पंक्ति या फिर आखिरी पंक्ति पूरी करता है तो अध्यापक जांचेगा आसानी से  कि बच्चे ने सही अक्षर या शब्द या चित्र काटा है या नहीं । सही अक्षर, चित्र और शब्द काटने पर उसे विजयी घोषित किया जाएगा और अध्यापक को बच्चे के बारे में जानकारी हो जाएगी कि उसे सारे अक्षर और शब्दों का ज्ञान है । आशा है कि आप सभी इस खेल का प्रयोग पाएंगे । 



 उपर्युक्त दोनों कार्ड अध्यापक और अध्यापिकाओं के लिए है जिसमें वे अंकित करेंगे कि कौन -सा अक्षर या शब्द बोल  दिया गया है । 









उपर्युक्त कार्ड अध्यापक और अध्यापिकाओं के लिए है जिसमें वे अंकित करेंगे कि कौन -सा अक्षर या शब्द बोल  दिया गया है । 








                          इकाई ५  आ अ ओ औ अं अ :  






















उत्तर - का , की , के , का , का, की , का , की , के , की 
काली , पीली , काली , पीली , काली , पीला , काला , पीला 
उत्तर - लड़का शब्द -अमरूद , अनार , आम , आदमी , अंगूर , औजार 
          लड़की शब्द - अंगूठी , ओस , औरत , ओखली 
उत्तर - स , ओ , फ, ल , व, आ , ज , ढ , ह , फ , औ , झ 
उत्तर - ड , ध , इ , झ , भ , भ , अं , अ , ज्ञ , ष , ई , क , ङ 
उत्तर - च , अं ,ई  , औ , ब, अ : , छ , ख , ग , ल , प , ठ 
उत्तर - व , ण , ट , ज , र , ण , र , र , र , स , स , स , य , य 

उत्तर - जग, बस , आम , नथ , घर , ईख , कप , खत , टब , एक , थन , दस , पर , हल , वन , फल  
उत्तर - अनार , अक्षय , अखबार , अलमारी , अदरक , अशोक , अमरूद 
उत्तर - आम , आरी , आलू , आदमी , आराम कुर्सी , आला , आसन 
उत्तर - ओखली , औरत , औजार , ओस 
उत्तर - इ , घ ,औ  , ह , र  , फ , त , थ , ढ 
उत्तर - ह , श , ज , त , ध , च , आँ , ब , झ , ख 
उत्तर - कूड़ा , नदी , मगरमच्छ , लड़का , लड़की , मकड़ी , लटटू , आम , ईंट , मच्छर , कौवा , ईख , नाव ,मछली , लडडू , कुत्ता 
उत्तर - अनार , आम , इमली , ईख , उल्लू 

उत्तर - ओ , श , म , ज , त , क, आ , न , ञ 

उपर्युक्त  इकाई  को करने के बाद बचचों के साथ इस इकाई  पर आधारित तम्बोला यानि कि Housie खेल बनाया था जिसे बच्चों के साथ खेला ।  इस खेल द्वारा बच्चे अक्षरों को पहचान पा रहे हैं या नहीं -आसानी से समझा जा सकता है और खेल -खेल में बच्चे सभी सीखे अक्षरों का पुनरावर्तन भी कर लेते हैं । इस खेल में अध्यापिकाओं और अध्यापक की सहायता के लिए कार्ड है जिसमें अक्षर और शब्द लिखे हैं जिससे वे इस कार्ड में क्रमांक दे सकें कि कौन सा अक्षर या शब्द पहले बोला है । इससे तंबोला की तरह जब बच्चा एक पंक्ति , दूसरी पंक्ति या फिर आखिरी पंक्ति पूरी करता है तो अध्यापक जांचेगा आसानी से  कि बच्चे ने सही अक्षर या शब्द या चित्र काटा है या नहीं । सही अक्षर, चित्र और शब्द काटने पर उसे विजयी घोषित किया जाएगा और अध्यापक को बच्चे के बारे में जानकारी हो जाएगी कि उसे सारे अक्षर और शब्दों का ज्ञान है । आशा है कि आप सभी इस खेल का प्रयोग पाएंगे । 


  उपर्युक्त  कार्ड अध्यापक और अध्यापिकाओं के लिए है जिसमें वे अंकित करेंगे कि कौन -सा अक्षर या शब्द बोल  दिया गया है । 
          










                         इकाई ६  आ अ ओ औ अं अ : की  मात्राएँ   









उत्तर - नाक, माला/ हार , तवा, गाजर 
बल, बला , बाला । तार , तरा , तारा । जाल , जला , जाला । मार , मरा , मारा । 
उत्तर - गाजर , बादल , जहाज , गमला , तबला , पहाड़ 
उत्तर - जहाज , मटका , तबला , अनार 


उत्तर- माता खाना बना रही है । राधा बाजा बजा रही है ।  आम खाकर पढ़ । आकाश में तारे देख । दादा जी छाता लाए । मामा जी रात में आए । रमा खाट बिछा कर आ । बाग़ में मोर नाचता है । तालाब में नाव है । 
उत्तर - नल , थरमस , गमला , कान , कमल , राजा, आम , अचकन , छाता 
उत्तर - हाथ , कलम , कसरत , बाजा , आग , घर , बस , कमरा , तबला 




उत्तर - पंख , पतंग , शंख , बंदर , झंडा , कंघी 
अंदर , संत , हंस , बंदर , कंठ , पतंग , पलंग , चोंच , डंडा 
उत्तर - बंदर , घंटी , हंस , अंगूर , पंख , अंकुर , पलंग , पतंग 

उत्तर - बंदर , अंगूर, लंगूर , लंबी , हंस , चंदन , संजना , अंगूर , रंजना , रंग , शंख , बसन्ती , नारंगी , रंग , कंगारू , संतरा , सुंदर







उत्तर - आँख , साँप , दाँत , बाँसुरी , ऊँट , चाँद 






उत्तर - धोबी , लोमड़ी , ठोकर , तोता , मोर , घोड़ा , कोट , टोकरी , गोभी 


 उत्तर - मोना मोटी रोटी खा । उसको गोभी की सब्जी खिला । माँ लोरी गा । मोहन ओस पर चल । घोड़ा मोहन का था । धोबी तोता लाया । मोटा आदमी सो गया । मोना बोतल रख ।  रोगी मोटर में गया । कोयल शोर मत मचा । 






उत्तर - लौकी , नौकर , फौजी , कौवा , हथौड़ी , खिलौना , तौलिया 
उत्तर - पौधा , चौकी , औरत , सौ , चौदह , चौकोर ,
ओ मात्रा - नोट , गोद , गोल , रोग , मोर , शोर , 
औ मात्रा - नौकर , तौल , नौ , औषधि , सौरभ , बौना , और 

उत्तर - मौसी आई । मौसी चौकी पर बैठी । फौजी चौराहे पर खड़ा है । पौधे में पानी डालो । देख फौवारा कितना सुन्दर है । मौसा पकौड़ी लाया । लौकी की तरकारी  बना । चौलाई का साग खा ।  कौवा उड़ता है । गौरैया पेड़ पर बैठी है । 

उत्तर - बोना , गोभी , धोबी , डोर , टोपी , रोटी , टोकरी , मोल 
बौना , पौधा , कचौड़ी , चौकी , पकौड़ा , दौड़ , खिलौना , चौराहा , लौकी , कौन , हथौड़ी 
उत्तर - ऐनक , कलम , आग , शलगम , अदरक , मटर , गरदन 


उत्तर - बादल , गाय , माला , घास , तालाब 
 

उत्तर- मोची , टोपी , धोबी , घोड़ा , मोर , कोयल , लोटा 

उत्तर - औरत , कौवा , चौकीदार , तौलिया , बौना , चौकी , दौड़ना 
उत्तर - खाना , पीना, बैठना , गाना 

उपर्युक्त  इकाई  को करने के बाद बचचों के साथ इस इकाई  पर आधारित तम्बोला यानि कि Housie खेल बनाया था जिसे बच्चों के साथ खेला ।  इस खेल द्वारा बच्चे अक्षरों को पहचान पा रहे हैं या नहीं -आसानी से समझा जा सकता है और खेल -खेल में बच्चे सभी सीखे अक्षरों का पुनरावर्तन भी कर लेते हैं । इस खेल में अध्यापिकाओं और अध्यापक की सहायता के लिए कार्ड है जिसमें अक्षर और शब्द लिखे हैं जिससे वे इस कार्ड में क्रमांक दे सकें कि कौन सा अक्षर या शब्द पहले बोला है । इससे तंबोला की तरह जब बच्चा एक पंक्ति , दूसरी पंक्ति या फिर आखिरी पंक्ति पूरी करता है तो अध्यापक जांचेगा आसानी से  कि बच्चे ने सही अक्षर या शब्द या चित्र काटा है या नहीं । सही अक्षर, चित्र और शब्द काटने पर उसे विजयी घोषित किया जाएगा और अध्यापक को बच्चे के बारे में जानकारी हो जाएगी कि उसे सारे अक्षर और शब्दों का ज्ञान है । आशा है कि आप सभी इस खेल का प्रयोग पाएंगे । 


उपर्युक्त कार्ड अध्यापक और अध्यापिकाओं के लिए है जिसमें वे अंकित करेंगे कि कौन -सा अक्षर या शब्द बोल  दिया गया है । 









उपर्युक्त कार्ड अध्यापक और अध्यापिकाओं के लिए है जिसमें वे अंकित करेंगे कि कौन -सा अक्षर या शब्द बोल  दिया गया है । 










                                इकाई ७  उ ऊ ए ऐ  
















उत्तर - की , की , का , का , का , का , की , की 
हमारा , मेरी , हमारी , मेरा , हमारा , मेरी , हमारी , मेरा , हमारा , मेरी , हमारी , मेरा , हमारी , मेरी 

उत्तर - हमारी , मेरा , हमारे , मेरे , हमारी , मेरा , हमारा, मेरा , हमारा , मेरा , हमारा, मेरा , हमारा , मेरा 
लड़का शब्द - ऊँट , उस्तरा , ऐरावत , उल्लू , एक    लड़की शब्द -  एड़ी , ऊन , ऐनक 

उत्तर - ई , ऊ , ऐ , अं , अ , ए , इ , आ , ओ  , ऊ 


उत्तर - अ , ऐ , त , उ , औ , औ , ए , श , ओ , ऊ , छ , ध , घ 

उत्तर -आ , ओ 
ए  , ऐ 
ए , ऊ 
इ , औ 
उ , ई 



उपर्युक्त  इकाई  को करने के बाद बचचों के साथ इस इकाई  पर आधारित तम्बोला यानि कि Housie खेल बनाया था जिसे बच्चों के साथ खेला ।  इस खेल द्वारा बच्चे अक्षरों को पहचान पा रहे हैं या नहीं -आसानी से समझा जा सकता है और खेल -खेल में बच्चे सभी सीखे अक्षरों का पुनरावर्तन भी कर लेते हैं । इस खेल में अध्यापिकाओं और अध्यापक की सहायता के लिए कार्ड है जिसमें अक्षर और शब्द लिखे हैं जिससे वे इस कार्ड में क्रमांक दे सकें कि कौन सा अक्षर या शब्द पहले बोला है । इससे तंबोला की तरह जब बच्चा एक पंक्ति , दूसरी पंक्ति या फिर आखिरी पंक्ति पूरी करता है तो अध्यापक जांचेगा आसानी से  कि बच्चे ने सही अक्षर या शब्द या चित्र काटा है या नहीं । सही अक्षर, चित्र और शब्द काटने पर उसे विजयी घोषित किया जाएगा और अध्यापक को बच्चे के बारे में जानकारी हो जाएगी कि उसे सारे अक्षर और शब्दों का ज्ञान है । आशा है कि आप सभी इस खेल का प्रयोग पाएंगे । 

उपर्युक्त कार्ड अध्यापक और अध्यापिकाओं के लिए है जिसमें वे अंकित करेंगे कि कौन -सा अक्षर या शब्द बोल  दिया गया है । 





इकाई ८   उ ऊ ए ऐ की  मात्राएँ  





उत्तर - जुराब , धनुष , मुकुट , कछुआ, गुड़िया , सुई 
           सुनार , गुलाब , घुटना , बुलबुल , लुहार , दुकान , पुल , जामुन , साबुन 

उत्तर- कुटिया, धनुष, जुराब , पुल , गुलाब 


उत्तर - बुढ़िया सुपारी खाती है । गुड़िया दुशाला को ओढा । दुशाला ओढा कर उसे सुला ।  बुलबुल दाना चुगती है । बुलबुल फुर से उड़ गई । ख़ुशी से धुन बजा । दरवाजा खुला मत छोड़ । विभु गीत गुनगुनाता है । तुम कुछ सुन रहे हो ।




उत्तर - धूप , धूल ,खून , भूख , दूध , बहू , टूट 
फूल , सूरज , तराजू , भालू , आलू , जूता  



उत्तर - चाक़ू , झूला , जूता , कबूतर , मूँछ ,सूअर , ऊँट  

उत्तर - कूड़ा उधर फ़ेंक दे । बाग़ में झूला झूल । चाकू से तरबूज काट । मूली सूख गई । चूहा खरबूजा खा गया । दूध पीकर खजूर खा । जूता पहनकर पूजा मत कर । फूल चढ़ाकर पूजा कर । लंगूर की पूँछ लंबी है । 

उत्तर - चुना , जुराब , बुरा , झुला , सुना , पुल , धुल , पुड़िया 
           चूना , जूता , बूरा , झूला , सूना , पूजा , धूल , पूड़ी 






उत्तर - पेड़ , सेब , केला , ठेला , शेर , करेला 
           शेर , बेर , घेर 
           मेला , बेला , केला 
           रमेश , नरेश , सुरेश 
         चमेली , बरेली , सहेली 
 


उत्तर- शेर , भेड़ , खेत , रेल , सेब , मेज , केला 


उत्तर - मेला देखने चलोगी । सवेरा हो गया । केला खा । रेल में बैठकर मेरे घर आना । सपेरे का खेल देख । सेब मेज पर रख । तेल मल कर नहा । चेतना खेत पर जा रही है । बन्दर बेर खा रहे हैं । 




उत्तर - बैल , थैला , कैद , चैन , हैदर , फैशन , पैदल , डकैत , अवैध , बैठक, वैभव 
ऐनक , बैल , सैनिक , मैना , तैराक , थैला 

उत्तर - सैनिक , पैसा , बैल , पैर , थैला , मैना, तैराक 


उत्तर - कैलाश नदी में तैरता है । बैठे -बैठे काम करो । शैतान मत बन ।  गौरैया देख । मैदान में मत खेल । पैसा मुझे दे । लैला सेब खा । कैसा सुन्दर मोर ! सैनिक इधर आ रहा है । 
उत्तर - मेला , केला , खेत , सेब , रेल , सवेरा , खेल , बेर 
मैला , पैर , पैसा , बैठ , थैला , फैलना , मैना , सैर 

उपर्युक्त  इकाई  को करने के बाद बचचों के साथ इस इकाई  पर आधारित तम्बोला यानि कि Housie खेल बनाया था जिसे बच्चों के साथ खेला ।  इस खेल द्वारा बच्चे अक्षरों को पहचान पा रहे हैं या नहीं -आसानी से समझा जा सकता है और खेल -खेल में बच्चे सभी सीखे अक्षरों का पुनरावर्तन भी कर लेते हैं । इस खेल में अध्यापिकाओं और अध्यापक की सहायता के लिए कार्ड है जिसमें अक्षर और शब्द लिखे हैं जिससे वे इस कार्ड में क्रमांक दे सकें कि कौन सा अक्षर या शब्द पहले बोला है । इससे तंबोला की तरह जब बच्चा एक पंक्ति , दूसरी पंक्ति या फिर आखिरी पंक्ति पूरी करता है तो अध्यापक जांचेगा आसानी से  कि बच्चे ने सही अक्षर या शब्द या चित्र काटा है या नहीं । सही अक्षर, चित्र और शब्द काटने पर उसे विजयी घोषित किया जाएगा और अध्यापक को बच्चे के बारे में जानकारी हो जाएगी कि उसे सारे अक्षर और शब्दों का ज्ञान है । आशा है कि आप सभी इस खेल का प्रयोग पाएंगे । 

उपर्युक्त कार्ड अध्यापक और अध्यापिकाओं के लिए है जिसमें वे अंकित करेंगे कि कौन -सा अक्षर या शब्द बोल  दिया गया है । 



















उत्तर - आम , आठ , अदरक , एक , इकसठ , अजगर , ओस , ऐनक , औरत , ऊन , ईख 
अ , आ , इ , ई , उ , ऊ , ऋ , ए , ऐ , ओ , औ , अं , अ : 

उत्तर - पेड़ , सूरज , रावण , दीया , सौ 

उत्तर - नारियल, छाता, ऐनक , ठेला , टमाटर , अचकन , थैला , शलगम , शेर 

उत्तर - मछली , छतरी , बारिश , नदी , बादल , चिड़िया , गाय , घास 


उत्तर - थैला , दुकान , दाँत , ढकना , दाढ़ी , माथा , छाती , धागा , नाव , धनुष , गधा , धुँआ 


उत्तर - यहाँ , हो । वहाँ , है । रहे , हैं । है । 


उत्तर - पेड़ , खिलौने , मुँह , आकर , में 



उत्तर - ची , पु , के , घु , नै 
          टब , टल 
          मेज , मेरा 
         घोड़ा , घोल 
          हैरी , हैजा 
         फूल , फूफा 


उत्तर - घड़ी , सुनार , ताला , घोड़ा , चूहा , कोयल 


उत्तर - पेड़ , बाघ , मिर्च , कोयल , राजा , हाथी 
पुस्तक, घोड़ा , हाथी , क्रिकेट , गधा, कुर्सी , आसमान , जंगल 


उत्तर - नृप , पुरातन , मूल्य , कृपा , बेटी , तेल , नैना , मैदा , लोमड़ी , रोना 


उत्तर - छ : , चौदह , मौसम , झंडा , बाँसुरी , चाँद , समुद्र , पुनः , नौकर , अंडा 


 उत्तर - खाना खाओ । बाजा बजाओ ।    बारिश आई । बूंद गिरी । 
       गाना गाओ । ताली बजाओ ।       चिड़िया चहकी । कली खिली । 
 नाच दिखाओ । मजा करो ।         तितली उडी । चूहा बिल में भागा । 
      माली काका, लीची लाए ।   कुरता पहनो , उठो चलो । 
      छोटी लड़की खीरा लाइ ।    पुल के पार , गुलाब चुनो । 
       नदी किनारे मौज मनाई ।     गुड़िया लाओ , खुश हो जाओ । 


उत्तर - जूते पहनो , खेलो -कूदो । मेरे खेत में केले के पेड़ 
         झूला झूलो दूध पियो । बैठे उन पर दस बटेर 
        खूब पढ़ो झूठ मत बोलो । देखो जल्दी करो न देर । 
       मैदान में पैदल सैर करना ।    कोयल बोले कुहू -कुहू  
      नंगे पैर मत जाना ।  मोर पुकारे पिहू पिहू 
      थैले में खाना ले जाना ।  आओ तुम घनघोर घटाओं 
मैना का गीत सुनना, तालाब में तैरना ।  झमझम बरसो और भिगो दो 
      मैले कपडे थैले में वापिस ले आना । इस सूखी धरती को 



उत्तर - मौसी लौकी लेकर आई । घर के अंदर आए कुछ बंदर लंगूर 
         जौ की रोटी साथ बनाई । जो साथ ले गए अंगूर 
कौआ रोटी उठाकर उड़ गया। बंटी की माँ के कंगन , मंदिर का झंडा 
      मौसा आए नौ कचौड़ी लाए । और भूरे रंग का शंङख 
     कचौड़ी देखकर कौआ भी लौट आया 
नंगे पाँव न जा , काँटा चुभ जाएगा । 
बाँस के मैदान में , साँप निकल आएगा । 
माँ भी डाँटेगी , फिर आँसू बहाएगा । 

उत्तर - कान , कौआ , किताब , खिलौना , खेत , खाना , गोल , गुब्बारे, गांधी जी , घोड़ा , गुलाब , कंघी 
उत्तर - कढ़ी vegetable (made with curd and pakoda), गाढ़ी thick, चढ़ी climbed, पढ़ी read , दाढ़ी  beard
टेढ़ी , जड़ , कोण , ढक , ठोक , डंक 
घडी , कीड़ा , जोड़ा , मकड़ी , डंडा , झंडा , घोड़ा , वीणा 
उत्तर - पहाड़ , लड़की , तकिया , थाली , बरतन , किताब , उजाला , उधर , मनका 
चाँद , बन्दर , घोंसले , आदमी , गुफा , गंगा , यह 
गृह , कृषक , मृग , वृक्ष , कृष्ण , नृप 

उत्तर - मीता , पिता , मीठा , घडी , तिलक , बकरी 
          मछली , कहानी , तितली , पपीता , पहिया , चिड़िया 
          साइकिल , सिखाती , कविता , डाकिया , किताब , आरती 
          किशमिश , खिड़की , लकड़ी , नारियल , मिठाई , लड़ाई 
उत्तर - फौजी, हथौड़ी , कौवा  , घोड़ा , जौहरी  
           कैसा , वैसा , तैसा , पैसा 
उत्तर -छः , चौकी , बाँसुरी , बन्दर , दाँत , पतंग 
          डंडा , संत , ऊँट , आँख , पाँच , जंगल , पतंग , चाँद , बूँद 
उत्तर - समझदार , आराम , आकाश , गमला 
           पिकनिक  , चिड़िया , मिठास , दिन 
           दीपावली , पिचकारी , बधाई , मिठाई 
           दुकान , साबुन , गुड़िया , कुरता, सुख 
            खुशबू , मजदूर , दूध , रूप , रूठना , धूप 
            जलेबी , रेलगाड़ी , मेहमान , खेल , बेड़ा 
           मैला , सैनिक , पैसा , थैला , शैतान , सैर 
            दोपहर , खरगोश , सोमवार , कोमल 
           खिलौना , चौकीदार , फौजी , पौधा 
१. वह नाच देख रहा था ।   २. मैदान की घास हरी -भरी थी । 
३. डाली पर तोता बैठा था । ४. मिरची के पौधे भी लगे हुए थे । 
उत्तर - डमरू , चमड़ा , डिब्बा , चिड़िया , सड़क , डर , गाडी 
           हँसना , साँप , बंदर , माँ , कंघी , स्वतंत्र , दाँत , अंदर , यहाँ 
           कार्य , ट्रेन , चक्र , प्रार्थना , गर्दन 
          १. दुकान में दूध नहीं है ।  २. मोर के पंख सुन्दर होते हैं । 
          ३. शेर जंगल का राजा होता है ।  ४. वह बाज़ार गया है । 
          ४. दादा जी सैर करने गए थे ।  ५. शहर यहाँ से दूर है । 
उत्तर - कंगन , पलंग , मंगल , बंदर , गंगा , कंधा 
          काम , शाम , राम । कुआँ , जुराब , गुलाब । मूली , रूप , खूब ।            धीरे , मीठी , बकरी । कैसे , वैसा , सैर । 
         चाँद , पंख , आँधी , तोता , सुगंध , गाँव 
         चक्का , छक्का , पक्का । बच्चा , कच्चा , सच्चा । 
        कुत्ता , पत्ता ,  सत्ता । विद्या , विद्यार्थी , विद्यालय । 
         शुद्ध , बुद्ध , क्रुद्ध ।  लटटू , सट्टा , खट्टा । 
       
उत्तर - भेड़ , पंखा , लोग , नमाज़ 
          सफेद मोती , छोटी मकड़ी , मीठा केक , मटके में ठंडा पानी । 
          पकी , नीम , पान , चीन , मैना , बीन , मान , कान 

उत्तर - दाने , दो , चाँद , नदी 
           नदी  , नल , कान , दिन , धन , पान 
          दवाई , तोता , बरतन , थैला 
           जान , कोना , जूता , तीज , काज , नदी , ताक , दान  

1 comment: