Sunday, January 1, 2017

Collection of worksheets on clothes, fruits, organs of the body , taste and transport with SOLUTIONS/ANSWERS

मैं वैली स्कूल  में पढ़ाती हूँ । यहाँ पर मिडिल स्कूल और हाई स्कूल की कक्षाएँ लेती हूँ । वैली स्कूल में हम पाठ्य पुस्तक का प्रयोग न कर विभिन्न साधनों का प्रयोग कर विभिन्न विषय छात्र-छात्राओं को सिखाते हैं । इसलिए व्याकरण के मुद्दों को सिखाने के लिए हम विभिन्न स्रोतों से सामग्री संकलित करते हैं जिससे छात्र -छात्राएं विषय को अच्छी तरह से समझ सकें । इस ब्लॉग में प्रकाशित कार्य - पत्रिकाएं  और अभ्यास -पत्रिकाएं विभिन्न पाठ्य -पुस्तकों, व्याकरण पुस्तकों और रचनात्मक पुस्तकों  से एकत्रित की गई हैं । यहाँ मैं इस सामग्री को शीर्षक के अनुसार और प्रत्येक कक्षा के स्तर के अनुरूप प्रस्तुत कर रही हूँ । इस प्रकार यह स्पष्ट है कि विषय -सामग्री पर मैं अपना अधिकार नहीं जमा सकती । मैं इसे संकलित करने का दावा अवश्य कर सकती हूँ । विशेष रूप से यह कि इस विषय सामग्री को एक व्यवस्थित और संगठित ढंग से कक्षा के अनुरूप पढ़ाने और बच्चों को अच्छी तरह से समझाने का दावा कर सकती हूँ । इस विषय सामग्री को अध्यापक और अध्यापिकाओं के साथ-साथ सभी छात्र-छात्राओं के साथ बांटने में मुझे बहुत ख़ुशी है और मैं सभी पुस्तकों और उन्हें लिखने वालों का शुक्रिया करती हूँ कि उन्हीं के कामों को पहले मैंने अपने अध्यापन में प्रयोग किया और अब सबके साथ इसे बांट कर मैं सभी लेखकों के काम को बहुत से लोगों तक पहुंचा रही हूँ । आशा है कि आप सब को मेरा यह प्रयत्न पसंद आएगा और सभी के लिए यह सामग्री उपयोगी सिद्ध होगी । 

उत्तर - कमीज , टी -शर्ट , बनियान , पैंट , जूते , जुराबें , निकर , फ्रॉक , स्कर्ट | 
उत्तर - पपीता, जामुन , अंजीर , खरबूजा , आड़ू , नीम्बू , केला , सेब 

उत्तर - आंखें - देखना , दाँत  - खाना , हाथ - लिखना , नाक - सूँघना , कान - सुनना 

उत्तर - आँखें -देखना , दाँत -खाना , कान -सुनना , पैर - चलना , हाथ - लिखना , नाक -सूंघना | 
उत्तर - नमकीन - कचौड़ी , समोसा, दाल  , कड़वा - नीम , करेला, दवाई  , खट्टा - नींबू , आंवला , मीठा - जलेबी , रसगुल्ला 


 उत्तर - १ . जलेबी मीठी होती है | २ . खाना मीठा , खट्टा , फीका  और नमकीन होता है | ३ . नीबू मीठा होता है | ४ . दूध मीठा होता है | 
 ५ . करेला कड़वा होता है |  ६ . टमाटर खट्टा और मीठा होता है |  
७. समोसे नमकीन होते हैं | 


उत्तर - बस , हवाई जहाज , कार , मेट्रो रेल , स्कूटर , साइकिल ,रेलगाड़ी, जहाज , ट्रक  |