Wednesday, November 11, 2015

Letter Writing Work Sheet for IGCSE and ICSE (Class 8, 9 and 10)Curriculum

मैं वैली स्कूल  में पढ़ाती हूँ । यहाँ पर मिडिल स्कूल और हाई स्कूल की कक्षाएँ लेती हूँ । वैली स्कूल में हम पाठ्य पुस्तक का प्रयोग न कर विभिन्न साधनों का प्रयोग कर विभिन्न विषय छात्र-छात्राओं को सिखाते हैं । इसलिए व्याकरण के मुद्दों को सिखाने के लिए हम विभिन्न स्रोतों से सामग्री संकलित करते हैं जिससे छात्र -छात्राएं विषय को अच्छी तरह से समझ सकें । इस ब्लॉग में प्रकाशित कार्य - पत्रिकाएं  और अभ्यास -पत्रिकाएं विभिन्न पाठ्य -पुस्तकों, व्याकरण पुस्तकों और रचनात्मक पुस्तकों  से एकत्रित की गई हैं । यहाँ मैं इस सामग्री को शीर्षक के अनुसार और IGCSE Curriculum के अनुरूप प्रस्तुत कर रही हूँ । इस प्रकार यह स्पष्ट है कि विषय -सामग्री पर मैं अपना अधिकार नहीं जमा सकती । मैं इसे संकलित करने का दावा अवश्य कर सकती हूँ । विशेष रूप से यह कि इस विषय सामग्री को एक व्यवस्थित और संगठित ढंग से IGCSE Curriculum के अनुरूप पढ़ाने और बच्चों को अच्छी तरह से समझाने का दावा कर सकती हूँ । इस विषय सामग्री को अध्यापक और अध्यापिकाओं के साथ-साथ सभी छात्र-छात्राओं के साथ बांटने में मुझे बहुत ख़ुशी है और मैं सभी पुस्तकों और उन्हें लिखने वालों का शुक्रिया करती हूँ कि उन्हीं के कामों को पहले मैंने अपने अध्यापन में प्रयोग किया और अब सबके साथ इसे बांट कर मैं सभी लेखकों के काम को बहुत से लोगों तक पहुंचा रही हूँ ।  नीचे दी हुई कार्यपत्रिका में स्तर दो का तात्पर्य है कि यह  शीर्षक कक्षा पाँच से सात के लिए उपयोगी हैं और स्तर तीन के शीर्षक कक्षा आठ और दस के लिए उपयोगी हैं । यहाँ कक्षा ८, ९ और १० की कार्य पत्रिकाएँ दी गई हैं जिनमें आई.सी. एस. सी के विषय दिए गए हैं और इन सब विषयों पर छात्र और छात्राओं ने पत्र लिखे हैं । ये सब पत्र आप मेरे ही ब्लॉग "बच्चों की कलम से" में पढ़ सकते हैं । आशा है कि आप सब को मेरा यह प्रयत्न पसंद आएगा और सभी के लिए यह सामग्री उपयोगी सिद्ध होगी । 






Class 8 Letter Writing Work Sheet (ICSE Board Topics) 



आपके मित्र ने कोई बहादुरी का काम किया है तथा उसे प्रधानमंत्री द्वारा वीरता पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इसलिए मित्र को बधाई पत्र लिखिए।


घर की पुताई के समय सफाई करते हुए आपको एक ऐसी वस्तु मिली जिसने आपकी दु:खद स्मृतियों को कुरेद दिया। मित्र को पत्र लिखते हुए बताइए कि वह वस्तु क्या थी और उसके कारण आपको कितनी मनोव्यथा क्यों हुई?



 १९९१ आप अपने विद्यालय की "साहित्यिक सभा" के मन्त्री हैं। आप अपने विद्यालय के आचार्य को "एक निश्चित विषय" पर सभा के सदस्यों को सम्बोधित करने के लिए आमंत्रित कीजिए। भाषण के विषय का उल्लेख भी अवश्य कीजिए।


अपनी कक्षा में हुई चोरी की घटनाओं के बारे में कक्षाध्यापिका को पत्र लिखिए तथा इस समस्या के निवारण हेतु कुछ सुझाव भी लिखिए।

अपने पिताजी का स्थानांतरण हो जाने के कारण नए विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए वहाँ के प्रधानाचार्य को एक प्रार्थना -पत्र लिखिए।

{उत्तर - उपर्युक्त सभी विषयों पर पत्र आप मेरे ब्लॉग "बच्चों की कलम से " में पढ़ सकते हैं | हर पत्र करीब तीन या चार छात्र -छात्राओं के द्वारा लिखा गया है जिन्हें मैं ने आप सब के साथ बाँटा है | }


   Class 9 Letter Writing Work Sheet (ICSE Board Topics)






२०१४ आप किसी स्थान विशेष की यात्रा करना चाहते हैं। उस स्थान की जानकारी प्राप्त करने के लिए उस क्षेत्र के पर्यटन विभाग के अधिकारी को पत्र लिखकर पूछताछ कीजिए।

२०१४ आपका भाई अपना अधिकांश समय मोबाइल फोन के उपयोग में बिताता है। मोबाइल फोन के अधिक उपयोग करने से होने वाली हानियों का उल्लेख करते हुए उसे एक पत्र लिखिए।

आप अपना ग्रीष्मावकाश अपने माता-पिता सहित किसी पर्वतीय स्थान पर व्यतीत करना चाहते हैं। इस उद्देश्य से वहाँ के किसी आवास गृह या होटल के मैनेजर को पत्र लिखकर सम्बन्धित सूचना प्राप्त कीजिए और आवश्यकतानुसार कमरा या कमरे आरक्षित करने की प्रार्थना कीजिए।

अपने छोटे भाई या बहन को इण्टरनेट के लाभ और हानि बताते हुए पत्र लिखिए।

अपने छोटे भाई या बहन को दूरदर्शन के दुरुपयोग समझाते हुए पत्र लिखिए।

अपने चचेरे भाई को नौकरी में शानदार तरक्की मिलने के उपलक्ष्य में एक बधाई-पत्र लिखिए।

संभवत: नासमझी के कारण ही आपने अपनी माता जी के साथ अभद्र व्यवहार किया उन भावनाओं का जिनके वशीभूत होकर आपने ऐसा अनुचित व्यवहार किया, उल्लेख करते हुए तथा क्षमायाचना करते हुए उन्हें पत्र लिखिए।

{उत्तर- उपर्युक्त सभी विषयों पर पत्र आप मेरे ब्लॉग "बच्चों की कलम से " में पढ़ सकते हैं | हर पत्र करीब तीन या चार छात्र -छात्राओं के द्वारा लिखा गया है जिन्हें मैं ने आप सब के साथ बाँटा है | }

    Class 10 Letter Writing Work Sheet (ICSE Board Topics) 







 १९९९ & २००० अपने नगर/क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिख कर अपने क्षेत्र में खाने की वस्तुओं में मिलावट की घटनाओं के प्रति उनका ध्यान आकृष्ट कीजिए।

 दूरदर्शन अधिकारी को छात्रोपयोगी कार्यक्रम दिखाने के लिए एक पत्र लिखिए।

दूरभाष (टेलीफोन) का बिल बहुत अधिक जाने के कारण दूरभाष विभाग अधिकारी को बिल की पुन: जाँच करने की प्रार्थना करते हुए एक आवेदन पत्र लिखिए।


{उत्तर- उपर्युक्त सभी विषयों पर पत्र आप मेरे ब्लॉग "बच्चों की कलम से " में पढ़ सकते हैं | हर पत्र करीब तीन या चार छात्र -छात्राओं के द्वारा लिखा गया है जिन्हें मैं ने आप सब के साथ बाँटा है | }