Wednesday, November 4, 2015

Worksheets on words for classes 3, 4 , 5 and 6 with SOLUTIONS/ANSWERS

मैं वैली स्कूल  में पढ़ाती हूँ । यहाँ पर मिडिल स्कूल और हाई स्कूल की कक्षाएँ लेती हूँ । वैली स्कूल में हम पाठ्य पुस्तक का प्रयोग न कर विभिन्न साधनों का प्रयोग कर विभिन्न विषय छात्र-छात्राओं को सिखाते हैं । इस लिए व्याकरण के मुद्दों को सिखाने के लिए हम विभिन्न स्रोतों से सामग्री संकलित करते हैं जिससे छात्र -छात्राएं विषय को अच्छी तरह से समझ सकें । इस ब्लॉग में प्रकाशित कार्य - पत्रिकाएं  और अभ्यास -पत्रिकाएं विभिन्न पाठ्य -पुस्तकों, व्याकरण पुस्तकों और रचनात्मक पुस्तकों  से एकत्रित की गई हैं । यहाँ मैं इस सामग्री को शीर्षक के अनुसार और प्रत्येक कक्षा के स्तर के अनुरूप प्रस्तुत कर रही हूँ । इस प्रकार यह स्पष्ट है कि विषय -सामग्री पर मैं अपना अधिकार नहीं जमा सकती । मैं इसे संकलित करने का दावा अवश्य कर सकती हूँ । विशेष रूप से यह कि इस विषय सामग्री को एक व्यवस्थित और संगठित ढंग से कक्षा के अनुरूप पढ़ाने और बच्चों को अच्छी तरह से समझाने का दावा कर सकती हूँ । इस विषय सामग्री को अध्यापक और अध्यापिकाओं के साथ-साथ सभी छात्र-छात्राओं के साथ बांटने में मुझे बहुत ख़ुशी है और मैं सभी पुस्तकों और उन्हें लिखने वालों का शुक्रिया करती हूँ कि उन्हीं के कामों को पहले मैंने अपने अध्यापन में प्रयोग किया और अब सबके साथ इसे बांट कर मैं सभी लेखकों के काम को बहुत से लोगों तक पहुंचा रही हूँ । आशा है कि आप सब को मेरा यह प्रयत्न पसंद आएगा और सभी के लिए यह सामग्री उपयोगी सिद्ध होगी । 

कक्षा तीन और चार के लिए 

उत्तर - खीरा , यान , सब , राही , हार, चना |
त्तर - माली , सहेली , तितली | साड़ी , गाड़ी , चूड़ी , मकड़ी| 
उत्तर - पेड़ , शेर , खाट , घर , गाय , गमला , मग , कप , भेड़ , लड़का, लड़की , कलम | 
उत्तर - केले + वाला, गुलाब + जामुन , स्नान + घर , जन्म + दिन , रेल + गाडी 

 

उत्तर - चिड़िया चोंच में चुग्गा लाई | घोंसला पेड़ की डाल पर था | उसमें दो बच्चे थे | चिड़िया माँ बच्चों को खिला रही थी | वह उड़ रही थी | 

उत्तर - ई + ख , उ + ध + र ,  ऊ + न , ऋ + ष + भ, ए + क ,   ऐ + न + क , ओ + ठ , औ + र + त | 

 कक्षा पाँच और  छ: के लिए - 

उत्तर -  डाल -डाल , अपना -अपना , टुकड़े -टुकड़े , घूमते -घूमते, ज़ोर -ज़ोर  | 
अड़ोस -पड़ोस , आमने -सामने, , घास -पात , चमक -दमक  , आस -पास , खेल -कूद, कूड़ा -करकट , कंकड़ -पत्थर   | 
आदान - प्रदान , हार -जीत , हर्ष -विषाद , लाभ -हानि, शुभ -अशुभ ,स्त्री -पुरुष  | 
खाना -वाना , चाय -वाय , गलत -सलत , झूठ -मूठ | 

उत्तर - १. चीता  २. बन्दर ३. गेंडा  ४. कुत्ता  ५. मगर  ६. बगुला | 

उत्तर - नरम - गरम , शोर- ज़ोर  , शक्ति-भक्ति  , रोना-धोना  , पानी-रानी  , बगला-पगला  , मोटी-रोटी  , आंच -कांच ,  सहस -बहस , फंसी -हंसी , बाजा -राजा | 



उत्तर - भूमि के ऊपर आने वाली -गोभी , भिंडी , टमाटर , नीबू , शलजम , मटर , पालक , बैंगन, मिर्ची  |    भूमि के नीचे उगने वाली - आलू , प्याज , लहसुन , गाजर , अरबी , अदरक , मूली  | 

उत्तर - केवल आ सकते हैं , यहाँ पार्किंग न करें , यहाँ से रास्ता पार न करें ,  दाहिनी ओर मुड़ना मना है , ५० की गति रखें , आगे पाठशाला है , कृपया हार्न न बजाएँ 

उत्तर - ऋषि - पूजा, फल -खट्टे -मीठे , मछली -रंग -बिरंगी , पतंग-उड़ती  , नल -पानी , रथ -घोड़े , भालू -नाच , बकरी -पत्ती | 

उत्तर - ताला -माला , आलू - भालू , पेड़ -भेड़  लौकी - चौकी 

2 comments: